Anupama: शो से निकलने के बाद को-एक्टर्स से मिलने पहुंचे पारस कलनावत, पर रुपाली गांगुली ने किया कुछ ऐसा?

Anupama: ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल से बाहर होने के बाद पारस (Paras Kalnawat) का इस सीरियल से तो रिश्ता टूट गया.लेकिन शो के कुछ लोगों से एक्टर का रिश्ता अभी भी बरकरार है.



 

 

खास बात है कि इन लोगों में दूर-दूर तक रुपाली गांगुली कहीं भी नहीं है. इस बात का सबूत वीडियो और तस्वीर है जिसे खुद पारस कलनावत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें शो के कई सितारे पारस से मिलते नजर आए लेकिन ना तो अनुज कपाड़िया और ना ही रुपाली गांगुली एक्टर से मुलाकात करते सेट के बाहर दिखाई दिए.

 

 

को-एक्टर्स से मिले पारस
पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुपमा के सेट का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सेट के बाहर का है जहां पर पारस शो में पाखी का रोल निभाने वाली मुस्कान, किंजल का रोल निभाने वाली निधि शाह, काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा और तोषू का रोल निभाने वाले आशीष मल्होत्रा को बॉय कहते हुए नजर आए.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

निधि के साथ शेयर की फोटो

पारस कलनावत (Paras Kalnawat) इस शो में समर का रोल निभाते थे. जो कि अनुपमा का ना केवल सीरियल में लाडला बेटा दिखाया गया है बल्कि अपनी भाभी किंजल का सबसे प्यारा देवर भी बना है. समर और किंजल का बॉन्ड ना केवल इस सीरियल में काफी जबरदस्त दिखाया गया बल्कि रियल लाइफ में भी ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. इस बात का सबूत एक फोटो है जो पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर की है. फोटो के कैप्शन में लिखा- ‘इश्क रि-युनाइटेड. अपनी प्यारी दोस्त से मिला काफी लंबे वक्त बाद. जल्द मिलेंगे.’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

साथ नहीं दिखीं रुपाली गांगुली

पारस ने जैसे ही निधि शाह के साथ ये तस्वीर शेयर की तो राखी दवे का रोल निभाने वाली तसनीम ने कमेंट में ‘अरे वाह’ लिखा. इसके साथ ही निधि ने स्माइली वाला आइकन शेयर किया. लेकिन सेट के बाहर पारस से मिलने महज चंद लोग ही पहुंचे जिसमें रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नहीं थीं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!