Sakti Thief No Arrest : कार चोरी का मामला, 1 माह बाद भी मालखरौदा पुलिस के हाथ खाली, शिकायतकर्ता का आरोप, ‘संदेहियों के नाम बताने के बाद भी घूमा कर रही पुलिस’

जांजगीर-चाम्पा. एक माह पहले हुई कार चोरी के मामले में मालखरौदा पुलिस, चोरों को अब तक नहीं पकड़ पाई है. मालखरौदा पुलिस के हाथ अब भी खाली है.



शिकायतकर्ता खुबुराम कुर्रे का आरोप है कि मालखरौदा पुलिस गुमराह कर रही है. उनका कहना है कि संदिग्ध व्यक्तियों का नाम बताने के बाद भी मालखरौदा पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है. चोरी के बाद कार मिशन चौक की ओर जाती हुई सीसी टीवी में कैद भी हुई है. फिर भी पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

खूबुराम कुर्रे ने बताया कि वह एक माह से मालखरौदा पुलिस का चक्कर काट रहा है और संदेहियों के बारे में बताया है, लेकिन चोरों को मालखरौदा पुलिस नहीं पकड़ पा रही है.

मामले में मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल, कार चोरी के मामले में चोरों के बारे में पता नहीं चला है. प्रकरण में और तत्परता से आगे जांच की जाएगी और चोरी का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!