जांजगीर-चाम्पा. एक माह पहले हुई कार चोरी के मामले में मालखरौदा पुलिस, चोरों को अब तक नहीं पकड़ पाई है. मालखरौदा पुलिस के हाथ अब भी खाली है.



शिकायतकर्ता खुबुराम कुर्रे का आरोप है कि मालखरौदा पुलिस गुमराह कर रही है. उनका कहना है कि संदिग्ध व्यक्तियों का नाम बताने के बाद भी मालखरौदा पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है. चोरी के बाद कार मिशन चौक की ओर जाती हुई सीसी टीवी में कैद भी हुई है. फिर भी पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
खूबुराम कुर्रे ने बताया कि वह एक माह से मालखरौदा पुलिस का चक्कर काट रहा है और संदेहियों के बारे में बताया है, लेकिन चोरों को मालखरौदा पुलिस नहीं पकड़ पा रही है.
मामले में मालखरौदा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल, कार चोरी के मामले में चोरों के बारे में पता नहीं चला है. प्रकरण में और तत्परता से आगे जांच की जाएगी और चोरी का खुलासा किया जाएगा.






