Janjgir Murder Arrest : हसौद क्षेत्र में महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला, आरोपी पति की रायपुर से हुई गिरफ्तारी, आरोपी सास और ससुर की गिरफ्तारी हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में दहेज के नाम नवविवाहिता की गला दबाकर कर हत्या करने वाले फरार आरोपी पति मूलशंकर साहू को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल लालची सास, ससुर की गिरफ्तारी की जा चुकी है.



दरसअल, जमड़ी गांव की ममता साहू की शादी 4 माह पहले मुड़पार गांव के मूलशंकर साहू से हुई थी, शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर घासीराम साहू, एवं सास गेंदाबाई साहू के द्वारा दहेज में 1 लाख रुपये एवं एक बाइक लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

दहेज में रकम, बाइक नहीं दे पाने पर आरोपी पति, सास एवं ससुर ने ममता साहू की गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपी सास और ससुर की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. फरार आरोपी पति मूलशंकर साहू फरार था, जिसकी तलाश हसौद पुलिस कर रही थी, जिसे आज रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!