सक्ती. चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में हरदी स्थित निवास में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 09 नवंबर से 15 नवंबर तक किया जायेगा. कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज होंगे.
आपको बता दें, चन्द्रपुर विधानसभा से स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव, 2 बार विधायक बने थे और उन्हें संसदीय सचिव भी बनाए गया था. पिछले साल 20 सितंबर को उनका निधन हो गया था.
स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी चंद्रपुर विधानसभा भाजपा की पूर्व प्रत्याशी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 09 नवम्बर से 15 नवम्बर तक किया जायेगा.