जांजगीर-चाम्पा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर अकलतरा के शासकीय प्राथमिक शाला गोपिया पारा स्कूल में राजीव युवा मितान क्लब कलस्टर क्रमांक 3 एवं क्लस्टर क्रमांक 6 के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के साथ गांधी जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम को क्लब अध्यक्ष अमित कुमार यादव एवं आदित्य सिंह चौहान ने सम्बोधित किया.
इस दौरान अविनाश साहू, एकके देवांगन शिक्षक, नरेश यादव, वेंदात सिंह, स्वप्निल सिंह, राहुल देवांगन, औशदिष सिंह , प्रियांशु कवर, विकास कंवर, कुलदीप देवगन, भारती देवगन, रजनी बघेल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.