Sakti Big News : 3 साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौत का मामला, 10 घण्टे से चक्काजाम जारी, मौके पर जैजैपुर विधायक समेत जिला प्रशासन के अफसर मौजूद

सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के सेंदरी गांव में 3 साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत होने के बाद मौके पर तनाव है और मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 10 घन्टे से चक्काजाम जारी है. घटना की गम्भीरता को देखते हुए जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा भी पहुंचे और मौके पर मौजूद अफसरों से चर्चा की.सेंदरी गांव में प्रेमलाल कोसले के 3 साल के बेटे निखिल कोसले की ट्रैक्टर के कुचलने से मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर के इंजन में आग लगा दी थी, वहीं 10 घण्टे से चक्काजाम जारी है, जिससे आवागमन बाधित है. मौके पर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा भी पहुंचे हैं. तनाव को देखते हुए सक्ती की डिप्टी कलेक्टर, हसौद तहसीलदार, सक्ति SDOP, डभरा SDOP, आधा दर्जन थानों के प्रभारी समेत भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.



error: Content is protected !!