Janjgir Seminar : 10 दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया, 5 ब्लॉक के 100 शिक्षक शामिल हुए

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जिले के 5 ब्लॉक के 100 शिक्षक शामिल हुए हैं. इसमें महिला शिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं को 10 ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी गई है.



वातावरण निर्माण कार्यशाला के तहत समावेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

दिव्यांग ट्रेनर कमलेश साहू ने बताया कि दिव्यांग बच्चे, सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई कर सके, इसलिए ट्रेनिंग के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग में ब्रेल लिपि की सामग्री और दिव्यांगों को कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया. इसी तरह अन्य ट्रेनरों ने भी अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी दी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!