JanjgirChampa Murder : बम्हनीडीह में सिर पर पत्थर पटककर 52 साल के व्यक्ति की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के डिपरीपारा में सिर पर पत्थर पटककर 52 साल के शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.



बम्हनीडीह पुलिस को पता चला कि डिपरीपारा में एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश झाड़ी में पड़ी है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का नाम बालाराम गोंड़ है, जो बम्हनीडीह के बिजली ऑफिस के पास रहने वाला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

मामले में पुलिस ने आगे जांच शुरू की तो गांव के एक युवक से विवाद होने की बात सामने आई है, जिसके बाद बम्हनीडीह पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लिया है. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!