जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के पहरिया गांव के मंदिर के पास से 2 अक्टूबर को ड्राइवर की बाइक की चोरी हुई थी. 20 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है.
दरअसल, ड्राइवर महेश सोनवानी 2 अक्टूबर को पहरिया का मंदिर गया हुआ था और बाइक को मंदिर के पास खड़ी कर दर्शन के लिए मंदिर के अंदर चला गया था. जब वह मंदिर से बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी, जिसके बाद महेश ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था.
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और चोरों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और चोरों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.