जांजगीर-चाम्पा. तिलई गांव में शख्स से मारपीट का मामला सामने आया है. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पीड़ित शख्स आदि निर्मलकर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि तिलई के अम्बेडकर चौक में खड़ा था, तभी पवन कौशिक, गोलू साहू, संतोष सारथी पहुंचे और ऊंची आवाज में बात कर रहे हो कहकर आदि से गाली-गलौज कर मारपीट की.
मारपीट से आदि को काफी चोट आई है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.