जांजगीर-चाम्पा. चांपा के 5 किलोमीटर बाईपास रोड का मरम्मत कार्य का कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया है और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज चांपा बाईपास रोड के चांपा से घटोली चौक तक बनाये जा रहे 5 किलोमीटर लंबाई के सड़क मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्य का बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिले में शीघ्र ही नेशनल हाईवे के कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे. साथ ही जिले में सड़कों का संधारण का कार्य तेजी से किया जाएगा.