JanjgirChampa Big News : शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी और ASI की हालत गम्भीर, दोनों रेफर

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के सबरियाडेरा में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. हमले से पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और एएसआई शिव चन्द्रा को गम्भीर चोट आई है. दोनों को पामगढ़ अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद एडिशनल एसपी अनिल सोनी, पामगढ़ पहुंचे हैं.



दरअसल, डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो के नेतृत्व में थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे, एएसआई शिव चन्द्रा और 4-5 पुलिसकर्मी, सेमरिया गांव के सबरियाडेरा में शराब पकड़ने गए थे. यहां शराब के साथ आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस ला रही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

डीएसपी हेक्वार्टर निकोलस खलखो, टीम के साथ चारपहिया में आरोपी महिला को लेकर आगे बढ़ गई थी और थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे, एएसआई शिव चन्द्रा बाइक में आ रहे थे, तभी आरोपी महिला के परिजन पहुंचे और डंडे से थाना प्रभारी, एएसआई पर हमला कर दिया. हमले से थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे और एएसआई शिव चन्द्रा को गम्भीर चोट आई है. दोनों घायलों को पामगढ़ अस्पताल से रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

सख्त कार्रवाई की जाएगी : एसपी 

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा है कि हमले में पामगढ़ थाना प्रभारी और एएसआई घायल हुए हैं, दोनों को बिलासपुर रेफ़र किया गया है. पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!