जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही, नाबालिग लड़की को जबरदस्ती जय माला डालकर शादी करने वाले आरोपी युवक के माता-पिता को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 (3), 376 (2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिलकुमार कश्यप बहला-फुसलाकर भागकर शादी का झांसा देकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया एवं आरोपी के पिता संतोष कश्यप, इसकी मां गंगोत्री बाई कश्यप द्वारा अपने बेटे दिलकुमार कश्यप के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का जबरदस्ती शादी की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी दिलकुमार कश्यप, संतोष कश्यप एवं गंगोत्री कश्यप को जेवरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.