सक्ती. रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे के घर में पीने के लिए रखी 1 पाव शराब को जब्त कर 17 हजार रुपये की वसूली करने के मामले में एसपी ने आरक्षक किशोर साहू को लाइन अटैच कर दिया है. साथ ही, सक्ती SDOP को जांच के निर्देश दिए हैं. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया है कि उसके घर 3-4 आरक्षक गए थे. इस मामले में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भी बयान आया था, जिसके बाद एसपी ने आरक्षक पर कार्रवाई की है.दरअसल, रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे ने एसपी और एसडीओपी से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे. मीडिया में लगातार मामले की खबर प्रसारित की गई, जिसके बाद एसपी ने एक्शन लिया और आरक्षक किशोर साहू को लाइन अटैच किया है.