JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने डेढ़ साल से फरार नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुलमुला के रहने वाले पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबलिग लड़की को मुलमुला के सुरेश सारथी, बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं लेकर चला गया है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक सुरेश सारथी मुलमुला अपने घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी युवक सुरेश सारथी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!