JanjgirChampa Arrest : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पंचायत सचिव से गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में पूर्व उपसरपंच भी है शामिल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने कटौद के सचिव से गाली-गलौज व मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. आरोपियों में 1 आरोपी, पूर्व उपसरपंच भी है. मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 186, 353, 294, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया था.



दरसअल, ग्राम पंचायत कटौद के सचिव शिव प्रसाद कश्यप ने 25 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था गांव के गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप, राजेश कुमार शास्त्री सभी एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार थे और दूसरे राज्य चले गए थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

मामले में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी गोपाल कश्यप, शत्रुहन कश्यप, खगेश्वर प्रसाद कश्यप, आत्माराम कश्यप एवं राजेश कुमार शास्त्री सभी को कटौद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!