JanjgirChampa Big News : एक माह से लापता व्यक्ति की कुएं में मिली लाश, मृतक शख्स के पैर में पत्थर बंधे मिले, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद गांव में एक माह से लापता व्यक्ति साखीराम साहू की लाश कुएं में मिली है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है. मृतक के पैर में पत्थर बंधे मिले हैं, जिसके बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. कुएं में मिले शव को 2 दिन पुराने बताए जा रहे हैं.



मिली जानकारी के अनुसार, तनौद के रहने वाले व्यक्ति साखीराम साहू, एक माह से लापता था. गांव के ही सुखदेव सिंह कंवर किबबाड़ी में कुएं में उसकी लाश मिली है. मृतक साखीराम साहू के पैर में पत्थर से बंधे थे. घटना की सूचना शिवरीनारायण पुलिस को दी गई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना के हालात के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!