JanjgirChampa Fire : किसान के खेत के धान की 6 खरही में अज्ञात बदमाशों ने लगा दी आग, किसान को हुआ काफी नुकसान, पुलिस कर रही तफ़्तीश

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के बालपुर गांव में किसान अमरसिंह मन्नेवार के साढ़े चार एकड़ खेत में अलग-अलग रखी 6 खरही को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची थी, मगर खरही पूर्ण रूप से जल चुकी थी. आगजनी से किसान को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान ने थाने में सूचना दी है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. चाम्पा पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.उल्लेखनीय है कि किसान अमरसिंह के खेत के साथ अन्य किसानों के खेतों में भी धान की खरही बड़ी-बड़ी मिंजाई के लिए रखी गई है, मगर अन्य किसानों की धान की खरही सुरक्षित है और गरीब किसान अमर सिंह मन्नेवार की सभी खरही को बदमाशों ने आग लगा दी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम...

error: Content is protected !!