JanjgirChampa News : एसपी विजय अग्रवाल ने की किसानों के हित में खास पहल, चोरी और उठाईगिरी से किसानों को बचाने सहकारी बैंकों में पुलिसकर्मी तैनात

जांजगीर-चाम्पा. जिले में एसपी विजय अग्रवाल ने किसानों के हित में खास पहल की है और किसानों को लूट, उठाईगिरी की घटना से बचाने के लिए जिले के सहकारी बैंकों में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले में 10 सहकारी बैंक हैं, जहां पुलिस की तैनाती की गई है.



सभी सहकारी बैंक में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को तैनात किया गया है, जो बदमाशों पर निगाह रखे हैं. साथ ही, सीसी टीवी से भी संदेहियों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, पुलिस ने किसानों को जागरूक करने पोस्टर जारी किया है और चोरी, उठाईगिरी से बचने अपील की है.आपको बता दें, जिले में सहकारी बैंक क्षेत्र में किसानों से उठाईगिरी, चोरी की घटना हर साल होती है. इसे देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने यह खास पहल की है. पुलिस ने किसानों से अपील की है कि जब वे बैंक जाएं तो निकाले गए रुपये के बारे में किसी को जानकारी ना दें और घर लौटते वक्त रुपये के बैग, झोले को सुरक्षित रखें. किसी के झांसे में ना आएं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : टेमर गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा आयोजित, सरपंच चंद्रकुमार सोनी होंगे शामिल

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि किसानों के साथ होने वाली चोरी और उठाईगिरी की घटना को रोकने के लिए प्रयास किया गया है और सभी सहकारी बैंकों में पुलिस तैनात की गई है.

error: Content is protected !!