खतरनाक: ‘मुसाफिर हूं यारों’ वाले VIDEO पर रेलवे ने सोनू सूद को लगाई फटकार, कहा- प्लीज ऐसा न करें क्योंकि

नई दिल्ली: जिस ‘मुसाफिर हूं यारों’ वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) की तारीफ करते हुए रीयल हीरो बताया था, उसी वीडियो पर रेलवे ने सोनू सूद (Sonu Sood Train Video) को फटकार लगाई है. दरअसल, उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के लिए फटकार लगाई और इसे ‘खतरनाक’ बताया है.



नॉर्दर्न रेलवे यानी उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को भारत के लोगों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे ने ट्वीट किया, ‘प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें. सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.’

प्रिय, @SonuSood

देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है।

दरअसल, यह ट्वीट अभिनेता सोनू सूद द्वारा 13 दिसंबर को ट्रेन यात्रा का एक वीडियो अपलोड करने के बाद आया है, जिसमें उन्हें ट्रेन के दरवाजे पर पायदान पर बैठकर यात्रा करते देखा गया था. सोनू इस वीडियो में ट्रेन के दरवाजे पर बैठे बाहर देखते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू इस वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैन्ट पहने दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा था ‘मुसाफिर हूं यारों’ और वीडियो के बैकग्राउंड में यही गाना भी बजता है.

मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने भी इसे खतरनाक बताते हुए सोनू सूद को चेतावनी दी थी और उन्हें वास्तविक जीवन में इस तरह के स्टंट को नहीं करने के लिए कहा था. जीआरपी मुंबई ने ट्वीट किया था, ‘सोनू सूद पायदान पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का स्रोत हो सकता है मगर वास्तविक जीवन में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें.’

error: Content is protected !!