जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के कमरीद-देवरघटा गांव की महानदी में रेत का उत्खनन और परिवहन करते 1 चेन माउंटेन, 10 ट्रैक्टर और 4 हाइवा को जब्त किया गया है. खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कारर्वाई की है, जिसके बाद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों में हड़कम्प है. खनिज विभाग के द्वारा जब्त वाहनों के संचालकों से खनिज अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. खास बात यह भी है कि कल रात भी खनिज विभाग की टीम ने यहां 2 ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा था.
आपको बता दें, जिले के रेत घाटों की नीलामी खत्म हो गई है, लेकिन नदियों में रेत का उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है. ऐसे में खनिज विभाग को बड़े राजस्व की हानि हो रही है. इस तरह अब खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी अलर्ट हुए हैं और रेत के उत्खनन, परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.