Champa FIR : चांपा में पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, चाकू से किया हमला, आरोपी जेठानी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के शंकरनगर में घरेलू पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने एवं चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है.



मामले की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी जेठानी के खिलाफ IPC की धारा 294, 324 और 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट में प्रिया राठौर ने पुलिस को बताया है कि वह घर में काम कर रही थी, उसी समय उसकी जेठानी दुर्गेश्वरी राठौर घर की पुरानी बातों को लेकर प्रिया राठौर को गाली-गलौज कर रही थी. गाली गलौज देने से मना करने पर दुर्गेश्वरी राठौर, प्रिया राठौर को जन से मार दूंगी कहते हुए हाथ में रखे चाकू से हमला कर दिया. हमला से प्रिया राठौर को चोट आई है एवं प्रिया राठौर के पति बलराम सिंह राठौर बीच-बचाव करने गए तो उसे भी गाली-गलौज की.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : प्रकृति हमारी जीवन रेखा है और उनकी रक्षा करना हमारा कर्तब्य है : अनिता अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में धूमधाम मनाया गया प्रकृति राखी का पर्व

मामले की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी जेठानी दुर्गेश्वरी राठौर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!