JanjgirChampa FIR : शिवरीनारायण में युवक से मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के अंबेडकर चौक के पास स्थित पान ठेला के पास युवक से मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले सुदर्शन मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अम्बेडकर चौक के पास पान ठेला में खड़ा था. उसी समय शिवरीनारायण का जेठू उर्फ प्रेमचंद केशरवानी आया और पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

फिलहाल, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने जेठू उर्फ प्रेमचंद केशरवानी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!