Sakti Suspect Death : संदिग्ध परिस्थिति में मिली महिला का शव, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और नायब तहसीलदार, परिजन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

सक्ती. डभरा ब्लॉक के सूखापली गांव में महिला का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस एवं नायब तहसीलदार आशीष पटेल पहुंचे और जांच शुरू की. दूसरी ओर, महिला के मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूखापाली गांव के गेंदबाई महेश्वरी हीटर चालू कर रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डभरा नायब तहसीलदार आशीष पटेल एवं पुलिस की टीम पहुंची और शव का पंचनामा कर्रवाई कर पीएम के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

इधर, मायके पक्ष ने मृतिका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का पता चलेगा. इसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

Related posts:

error: Content is protected !!