Janjgir Accident Death : ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से घुसी बाइक, बाइक में सवार एक भाई की मौत, दूसरा भाई जिला अस्पताल में भर्ती, होली मनाकर बाइक में सवार होकर लौट रहे थे घर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में ब्रेकर के पास ट्रैक्टर में पीछे से बाइक घुस गई. हादसे में बाइक में सवार बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को गम्भीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

दरअसल, जांजगीर के शांतिनगर के रहने वाले दो सगे भाई राधेश्याम सूर्यवंशी और मणिशंकर सूर्यवंशी, बाइक में सवार होकर होली मनाने अपने रिश्तेदार के घर बनारी गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त बनारी गांव के आजाद चौक के ब्रेकर के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे में जा रहे बाइक सवार दोनों भाई, ट्रैक्टर से टकरा गए और बड़े भाई राधेश्याम सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं छोटे भाई मणिशंकर सूर्यवंशी को काफी चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!