जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के मिस्दा गांव में पुरानी बात को लेकर मारपीट करने वाले व्यक्ति नरेंद्र उर्फ भोला कश्यप ने युवक शिव दास की गाल को दांतों से काट लिया. घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 के आरक्षक शिव प्रसाद बघेल चालक पुनीराम साहू के द्वारा युवक को उपचार के लिए नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टर के द्वारा युवक का इलाज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मिस्दा गांव के शिव दास, बजरंग चौक के पास खड़ा था. उसी समय नरेंद्र उर्फ भोला कश्यप आया और पुरानी बात को लेकर झगड़ा कर मारपीट करने लगा. इसी समय नरेंद्र ने युवक शिव दास की गाल को दांतों से काट लिया. इससे युवक शिव दास को चोट आई है, जिसे नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया है.