जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के बरगांव गांव के व्यक्ति से पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट करने वाले बाप-बेटे कामता साहू, केशव साहू के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरगांव के युवराज चन्द्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सामान लेकर अपने घर जा रहा था. उसी समय बाप-बेटे कामता साहू, केशव साहू ने रास्ता रोककर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट की. इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके भाई आशीष चन्द्रा से भी मारपीट की. इससे दोनों भाई युवराज चन्द्रा, आशीष चन्द्रा को चोट आई है.
फिलहाल, मामले में नवागढ़ पुलिस ने बाप-बेटे काम्ता साहू, केशव साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.