JanjgirChampa Bike Thief Gang : चोरी की 12 बाइक के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 1 चोर और 6 खरीददार, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा और बिलासपुर से हुई थी चोरी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 12 बाइक के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 1 चोर और 6 खरीददार शामिल है. आरोपी ने जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, बलौदाबाजार और बिलासपुर जिले से बाइक की चोरी की थी.एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विजयेश साहू के द्वारा 2017 से बाइक की चोरी की जा रही थी. जांजगीर पुलिस को सूचना मिली कि विदेशी शराब दुकान के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने उसे धरदबोचा.



इसे भी पढ़े -  Sakti Suicide : ठूठी गांव के खार में अज्ञात व्यक्ति की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी जैजैपुर पुलिस

पूछताछ में उसने अपना नाम विजयेश साहू बताया. इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि उसने 12 बाइक की चोरी की थी, जिसे 6 लोगों के पास बिक्री की थी. इस पर पुलिस ने आरोपी चोर विजयेश साहू और 6 खरीददार को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!