JCB के ड्राइवर का कारनामा वायरल, वीडियो देख लोग बोले- इसे कहते हैं असली हेवी ड्राइवर!. आप भी देखिए..

JCB Heavy Driver Video: इस वीडियो में देख सकते हैं कि रास्ते में जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। इसी दौरान एक गाड़ी आ जाती है। अब जेसीबी के चलते रास्ता ब्लॉक हो जाता है। फिर क्या… जेसीबी मशीन का ड्राइवर अपनी जबरदस्त स्किल दिखाता है और ड्राइवर ने पूरी जेसीबी को बकेट और लोडर की मदद से ऊपर उठा देता है…



 

 

 

 

Social Media Viral Video: भारत की सड़कों पर हेवी ड्राइवर्स की कमी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर भी आए दिन वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक जेसीबी ड्राइवर का अद्भुत कारनामा खूब देखा जा रहा है। क्योंकि उसने जिस तरह से एक कार को रास्ता दिया है, वह बहुत ही अनोखा है। सही कह रहे हैं आपने शायद ही ऐसा कुछ पहले देखा होगा। बता दें, इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल से जनवरी महीने में पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से अधिक लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं कि इस भाई ने तो कमाल ही कर दिया!

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

 

 

यहां देखें JCB का वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/Cm-tN_vOBT-/?igshid=MDJmNzVkMjY=

 

‘भारत में टैलेंट वालों की कमी नहीं’
इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि रास्ते में जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। इसी दौरान एक गाड़ी आ जाती है। अब जेसीबी के चलते रास्ता ब्लॉक हो जाता है। फिर क्या… जेसीबी मशीन का ड्राइवर अपनी जबरदस्त स्किल दिखाता है और पूरी जेसीबी को बकेट और लोडर की मदद से ऊपर उठा देता है। उसका ऐसा करने से जेसीबी हवा में उठ जाती है और उसके नीचे से गुफा जैसा रास्ता बन जाता है। फिर कार चलाक नीचे से गाड़ी लेकर निकल जाता है। लोग ड्राइवर का कमाल देखकर उसे हेवी ड्राइवर बता रहे हैं। कुछ ने कहा कि ये तो बहुत रिस्की काम है। अन्य ने लिखा कि भारत में टैलेंट वालों की कमी नहीं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

error: Content is protected !!