IPL 2023 : KKR की टीम से जुड़ा पड़ोसी देश का टी20 स्पेशलिस्ट, प्रैक्टिस की तस्वीरें आई सामने, जल्द उतरेगा मैच खेलने…पढ़िए

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने वाले विदेशी खिलाड़ी अब अपनी अपनी टीम से जुड़ रहे हैं. अपनी नेशनल टीम की तरफ से खेल रहे बांग्लादेश के लिटन दास कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इस खिलाड़ी ने भारत आने के बाद टीम में शामिल होने के बाद प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.



कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में बारिश से बाधित मुकाबले में मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी की है. पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को लकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने शार्दुल ठाकुर की तूफानी फिफ्टी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और फिर रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगातार गे 5 लगातार छक्के की बदौलत गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 3 मुकाबलों के बाद 2 जीत हासिल करने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

बांग्लादेश के आतिशी टी20 बल्लेबाज लिटन दास अब तक अपनी नेशनल टीम की तरफ से सीरीज खेलने में व्यस्त थे. मुकाबले खत्म होन के बाद इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी टीम का रुख किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के साथ लिटन दास पहले प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. अपने सोशल अकाउंट पर भी इस खिलाड़ी तस्वीरें साझा की है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

लिटन दास ने अब तक बांग्लादेश की तरफ से कुल 1617 रन बनाए हैं. इसमें 10 अर्धशतकीय पारी शामिल रही है. इस फॉर्मेट में लिटन 132 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए यह खिलाड़ी मिडिल आर्डर में मजबूती लेकर आएगा.

error: Content is protected !!