छत्तीसगढ़: स्टील प्लांट में ब्लास्ट, हादसे में 4 मजदूर बुरी तरह से झुलसे, जानिए कैसे हुआ हादसा…

दुर्ग: दुर्ग जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भिलाई स्टील प्लांट में आज स्टील मेल्टिंग शॉप में ब्लास्ट के बाद आग लग गया। इस दुर्घटना में प्लांट में काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में सभी घायलों का प्रथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर सभी को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।



 

 

जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में ये हादसा उस वक्त हुआ। जब स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे और कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां अचानक विस्फोट हो गया। इससे मौके के पास काफी तेज आग की लपटे उठी। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

 

 

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों मजदूरों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

 

 

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही सोमवार को प्लांट के बिलेट मिल में फ्लाइंग शियर में डिस्मेंटल करने के दौरान काफी तेजी से चिंगारी फैली और वो वहां फैली आग ग्रीस में लग गई थी। इसके बाद तुरंत वहां दमकल बुलाई गई और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिस समय वहां आग लगी सभी कर्मचारी खाना खाने गए थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

Related posts:

error: Content is protected !!