छत्तीसगढ़: स्टील प्लांट में ब्लास्ट, हादसे में 4 मजदूर बुरी तरह से झुलसे, जानिए कैसे हुआ हादसा…

दुर्ग: दुर्ग जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भिलाई स्टील प्लांट में आज स्टील मेल्टिंग शॉप में ब्लास्ट के बाद आग लग गया। इस दुर्घटना में प्लांट में काम कर रहे 4 मजदूर बुरी तरह झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में सभी घायलों का प्रथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर सभी को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।



 

 

जानकारी के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट में ये हादसा उस वक्त हुआ। जब स्टील मेल्टिंग शॉप में सभी मजदूर काम कर रहे थे और कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। ठेका कर्मी पैनल में वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां अचानक विस्फोट हो गया। इससे मौके के पास काफी तेज आग की लपटे उठी। आग इतनी तेज थी कि वहां काम करने वाले चार मजदूर उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

 

 

आग में झुलसे सभी मजदूर मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अमित सिंह, राजू तांडी, रमेश मौर्य और रमेश पवार के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बीएसपी की फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा। आनन फानन में घायल मजदूरों को प्रारंभिक उपचार के लिए मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से उन्हें सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। चारों मजदूरों को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

 

 

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही सोमवार को प्लांट के बिलेट मिल में फ्लाइंग शियर में डिस्मेंटल करने के दौरान काफी तेजी से चिंगारी फैली और वो वहां फैली आग ग्रीस में लग गई थी। इसके बाद तुरंत वहां दमकल बुलाई गई और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिस समय वहां आग लगी सभी कर्मचारी खाना खाने गए थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

error: Content is protected !!