जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने नवविवाहिता को प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति समेत 5 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और मामले में जांच कर रही है.
पामगढ़ थाना प्रभारी सनत मांत्रे ने बताया कि ढाबाडीह की महिला का विवाह एक साल पहले मुलमुला क्षेत्र के मुरली गांव के दिनेश अंचल से हुआ था. शादी के 2 माह तक नवविवाहिता ससुराल में थी.
इस दौरान पति समेत सास, ससुर, ननंद और मामा ससुर के द्वारा दहेज में बाइक नहीं लाने को प्रताड़ित किया जाता था. इससे त्रस्त होकर नवविवाहिता महिला, अपने मायके ढाबाडीह में रहती है. प्रकरण में पुलिस ने आईपीसी की धारा 498, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.