जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना की पुलिस ने बुजुर्ग माता-पिता की डंडे से पिटाई करने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी बेटा मनहरण पाटले ने जमीन बंटवारे की बात को लेकर घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 327 के तहत अपराध दर्ज किया है.
दरअसल, रामविलास पाटले ने थाना में रिपोर्ट लिखाई कि उसके छोटे भाई मनहरण पाटले, शराब पीकर आया और जमीन बंटवारे की बात कहते हुए माता-पिता से गाली-गलौज की. फिर डंडे से दोनों की पिटाई की. घटना में उसके माता-पिता को चोट आई है. रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में जांच की और इसके बाद आरोपी बेटे मनहरण पाटले को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.