JanjgirChampa Arrest : शिवरीनारायण से महुआ शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 15 लीटर महुआ शराब जब्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के फोकटपारा से महुआ शराब अवैध रूप से बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी बसंत कुमार सारथी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण के फोकट पारा वार्ड नंबर 14 के बसंत कुमार सारथी, अपने घर के सामने महुआ शराब अवैध रूप से बेच रहा है. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी बसंत के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने शिवरीनारायण के फोकट पारा से आरोपी बसंत कुमार सारथी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

error: Content is protected !!