जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र में युवक से पार्षद, उसकी पत्नी और उसके भाई ने मारपीट की है. इससे युवक सूरज बंजारे को चोट आई है. इस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्षद डालेश्वर साहू, उसकी पत्नी और उसके भाई खुलेश्वर साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 4 के सूरज बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने घर के पास गाड़ी में खड़ा था. बस्ती की तरफ से कार में डालेश्वर साहू आया और गाली-गलौज कर वहां पर रखे डंडे से मारपीट करने लगा. इतने में उसकी पत्नी और उसका भाई खुलेश्वर साहू भी आकर मारपीट करने लगे. मारपीट से युवक सूरज बंजारे को चोट आई है.
मामले में नवागढ़ पुलिस ने मारपीट करने वाले पार्षद डालेश्वर साहू, उसकी पत्नी और उसके भाई खुलेश्वर साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है.






