JanjgirChampa Big Update : शराब पीने से दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत का मामला, शार्ट PM रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में शराब पीने से दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत के मामले में शार्ट पीएम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. अकलतरा बीएमओ डॉ. महेंद्र सोनी ने बताया कि शराब में जहरीला पदार्थ मिला हुआ था. शव के बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद पता चलेगा कि शराब में किस तरह का जहरीला पदार्थ मिलाया गया था. फिलहाल, परिजन के बयान और घटना के हालात के हिसाब से 3 संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.



इसे भी पढ़े -  CG News : भाजपा ने इस जिले में जिला पदाधिकारी की घोषणा की, प्रदेश महामंत्री ने सूची जारी की, जानिए डिटेल में... देखिए सूची...

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तेजी से जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही है. आशंका यही जताई जा रही है कि दुश्मनी में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि, पुलिस की जांच में सभी बातों का खुलासा हो सकेगा.

दरअसल, कल 4 सितम्बर को परसाहीबाना गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. बड़ी बात यह है कि जिले में साढ़े 3 माह में अलग-अलग 3 घटनाओं में शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : शांति जीडी प्लांट में हादसा, मजदूर की मौत, परिजन और अफसरों ने कहा... Video

error: Content is protected !!