Sakti Murder Arrest : महिला पर टांगी और डंडे से हमला कर हत्या का मामला, आरोपी पति गिरफ्तार, 3 साल से महिला को पत्नी बनाकर रखा गया था आरोपी ने, मालखरौदा पुलिस ने भेजा जेल

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने छोटे रबेली गांव में महिला पर टांगी और डंडे से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी ने 3 साल से महिला को पत्नी बनाकर रखा था. पुलिस के मुताबिक, दोनों में खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था.



मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि छोटे रबेली गांव के 33 वर्षीय मनबोध चौहान, पिछले 3 साल से मंतोषी संवरा को पत्नी बनाकर रखा था. 4 सितम्बर की रात्रि में खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति तैश में आ गया और अपनी पत्नी मंतोषी संवरा पर टांगी और डंडे से हमला कर हत्या कर दी. सूचना के बाद एएसपी गायत्री सिंह, मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिया भेजा गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति मानबोध चौहान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!