JanjgirChampa Big News : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 11 लाख जब्त, बिलासपुर से अकलतरा जा रही थी कार, रुपये का वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिया गया, आयकर विभाग को रुपये सौंपेंगी पुलिस, मामले में आयकर विभाग करेगी जांच

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-49 पर चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी जांच के दौरान कार से 11 लाख 1 हजार 8 सौ रुपये जब्त किया गया है. रुपये के सम्बंध में वैध दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस के द्वारा रुपये को आयकर विभाग को सौंपेगी और मामले में आगे की जांच आईटी की टीम करेगी.



चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि मुलमुला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच विशेष टीम के द्वारा की जा रही थी. इस दौरान बिलासपुर की ओर से कार क्रमांक सीजी 11/4933 आई. कार में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे. जांच में काला रंग का बैग मिला और बैग को चेक करने पर 5 सौ, 2 सौ, सौ, 50 और 10 रुपये के नोट के साथ कुल 11 लाख 1 हजार 8 सौ रुपये के नोट मिले.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

रकम के संबंध में कार सवार अकलतरा निवासी पोल्ट्री फार्म व्यवसायी यूसुफ सौदागर को पुलिस के द्वारा धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने धारा 102 के तहत 11 लाख 1 हजार 8 सौ रुपये को जब्त किया है. चाम्पा एसडीओपी ने बताया है कि जब्त रकम को आयकर विभाग को सौंपी जाएगी और आगे की जांच आयकर विभाग की टीम करेगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

error: Content is protected !!