JanjgirChampa Thief Arrest : 6 जगहों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बैंक में भी शटर तोड़कर की थी चोरी की कोशिश, आरोपी के कब्जे से 23 हजार रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त सामान जब्त, दारू, गांजा पीने एवं महंगे मोबाइल का शौकीन है आरोपी चोर, CCTV से आया पकड़ में…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने पिछले 2 से 3 माह में हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी विशु लहरे उर्फ ढोलू लहरे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी विशु दारू, गांजा पीने एवं महंगे मोबाइल का शौकीन है. उस शौक को पूरा करने लगातार पामगढ़ क्षेत्र में चोरी कर रहा था. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग अपराधों में धारा 457, 380, 511, 427 के तहत FIR दर्ज किया है. आरोपी विशु लहरे, ससहा रोड पामगढ़ का रहने वाला है.



दरअसल, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा पामगढ़ के शाखा प्रबंधक सोनू झा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चैनल गेट को तोड़कर बैंक अंदर परिसर घुसकर शटर को तोड़ने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इसी प्रकार से पामगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक के सामने इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 30 हजार नगदी की चोरी हुई थी.

पामगढ़ के अस्पताल चौक के पास इंडिया नंबर 1 ATM में भी तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की गई थी.

पामगढ़ के तहसील कार्यालय से भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था.

इसी तरह दुकान के शटर का ताला तोड़कर 3 हजार नगदी रकम एवं दुकान के सामान की चोरी कर ले गया था.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

पामगढ़ के तहसील कार्यालय के सांई मंदिर की दान पेटी से 5 हजार की चोरी की थी.

मामले में पामगढ़ पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर आरोपी विशु लहरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल, खड़ी, सीलिंग फैन, 23 हजार 75 नगदी रकम और घटना में प्रयुक्त 2 लोहे का रॉड, 1 लोहे का हथौड़ी, 1 पेचकस को जब्त किया गया है.

error: Content is protected !!