जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने चाकू दिखाकर ट्रेलर से डीजल की लूट करने और डीजल खरीददार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से 385 लीटर डीजल, साढ़े 3 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और चाकू को जब्त किया है.
दरअसल, ट्रेलर ड्राइवर रात्रि में कोरबा के दीपक से कोयला भरकर जांजगीर के कन्हईबंद गांव आने के लिए निकला था, तभी बिरगहनी के कोलवाशरी के पास राजकुमार खांडे, साहिल पाटले, हितेश लहरे ने चाकू दिखाकर ट्रेलर को रुकवाया और 400 लीटर डीजल लूट ली.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और डीजल के खरीददार लखन जांगड़े सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.