सिगंल चार्ज में 450 किमी रेंज वाली BMW iX इलेक्ट्रिक कार पेश, जानें सबकुछ

BMW ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BMW iX2 को पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स एक्टिविटी कूप (SAC) है जो कि शानदार डिजाइन और नए नाम के अलावा काफी शानदार फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको BMW iX2 के पावर और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।



BMW iX2 की पावर और रेंज

BMW iX2 में एक ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो कि 313 एचपी की पावर और 364 पाउंड-फीट का टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू की इस कार में 64.8-किलोवाट की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 259 (लगभग 416 किमी) से लेकर 279 मील (लगभग 450 किमी) की रेंज प्रदान कर सकती है। यह iX1 से थोड़ी ज्यादा बेहतर रेंज प्रदान कर सकती है। स्पीड के मामले में यह सिर्फ 5.6 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 178 किमी प्रति घंटा है।

इसे भी पढ़े -  Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल

यह साफ है कि BMW की यह कार सिर्फ इको फ्रेंडली वाहन चाहने वालों के लिए ही नहीं ब्लिक स्पोर्टी और पावरफुल वाहन चाहने वालों के लिए है। यजर्स स्टैंडर्ड ऑनबोर्ड एसी चार्जर का इस्तेमाल करके लगभग 6.5 घंटे में कार को फुल चार्ज कर सकते हैं। वहीं एक ऑप्शनल 22-किलोवाट 3-फेज एसी चार्जर कार को 4 घंटे से कम समय में फुल चार्ज कर सकता है। इसके अलावा डीसी फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 29 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं मिस्ट्री मैन मोहिनी मोहन दत्ता? जिनके लिए रतन टाटा ने वसीयत में छोड़े 500 करोड़ रुपए

इंटीरियर के मामले में इस कार में स्टैंडर्ड हीट पंप के साथ ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 स्पीकर और एंप्लिफायर के साथ एक साउंड सिस्टम भी शामिल है। इसे इसके अलावा क्लाउड-बेस्ड जीपीएस नेविगेशन और ऑप्शनल बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 9 का सपोर्ट मिलता है। BMW iX2 का प्रोडक्शन बीएमडब्ल्यू के रेगेन्सबर्ग प्लांट में जल्द ही शुरू होगा और यूरोप में डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी। अमेरिकी में ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े -  RBI ने घटाया ब्याज: आपके होम लोन की EMI होगी कम, कितना फायदा, जरा समझिए

error: Content is protected !!