Aprilia RS 457 की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें कितनी खास है ये अपकमिंग बाइक

नई दिल्ली। Aprilia RS 457 को हाल ही में पेश किया गया था। अब कंपनी ने USA, Canada जैसे देशों में कीमतों का खुलासा किया गया है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं Aprilia RS 457 की खासियतों के बारे में और आपको ये भी बताएंगे कि विदेशी मार्केट में इसकी कीमतों के बारे में।



Aprilia RS 457 कितनी है कीमत
Aprilia RS 457 Opalescent Light और Prismatic Dark कलर की अमेरिका में कीमत 6,799 डॉलर (5.65 लाख रुपये) है। वहीं Racing Stripes कलर की बात करें तो इसकी कीमत अमेरिकी मार्केट में 6,899 डॉलर (5.75 लाख रुपये) है। इसके अलावा, कनाडाई मार्केट में CAD 7,799 (4.7 लाख रुपये) और CAD 7,999 (लगभग 4.84 लाख रुपये तय की गई है।

कैसी है ये बाइक?
Aprilia RS 457 का लुक काफी शार्प और दमदार है। यह बाइक पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के तौर पर दिखाई देती है। स्टाइलिंग के मामले में यह थोड़ी-थोड़ी RS 660 और rsv4 बाइक की तरह ही दिखाई देती है। को बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में टस्क-शेप एलईडी डीआरएल सेट अप और एक जोड़ी एलईडी हेडलैम्प दिया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में हैंडलबार और बैकलिट कंट्रोल भी मिलता है।

Aprilia RS 457 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की कलर टीएफटी, साइड में सिल्वर-फिनिश एल्यूमीनियम फ्रेम मिलता है। इसके अलावा इसमें एलईडी ब्रेक लैंप, इंडिकेटर और एक शार्प टेल-एंड भी मिलता है।

कितना दमदार है इसका इंजन?
इस बाइक में वाहन निर्माता कंपनी ने इसमें लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर, डुअल कैम शाफ्ट इंजन दिया है। जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। इस मोटरसाइकिल का वजन 159 किग्रा है। भा

इंडियन मार्केट में इस बाइक को देगी टक्कर
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400, Upcoming Yamaha YZF R3 से होगा।

error: Content is protected !!