कोरोना अपडेट : बिलासपुर-रायपुर संभाग में कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे, आज सर्वाधिक इन जिलों में मिले मरीज, देखिए.. प्रदेश के आंकड़े…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण का खतरा बरकरार है। रायपुर और बिलासपुर संभाग में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। बिलासपुर संभाग के रायगढ़, बिलासपुर व जांजगीर-चाम्पा जिले में सर्वाधिक मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर संभाग के रायपुर, बलौदाबाजार में ज्यादा मरीज मिले हैं।

जांजगीर-चाम्पा में कोरोना के आज सबसे ज्यादा 38 केस आये हैं। जांजगीर में पिछले कई दिनों से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहीं बिलासपुर में 15, और रायगढ़ में 12 नये केस आया है, वहीं रायपुर में आज 11, बलौदाबाजार में 21 नये मरीज मिले हैं. बस्तर की बाद करें तो बस्तर में 15, सुकमा में 12 और सरगुजा संभाग के जशपुर में 13 नये मरीज मिले हैं।
जांजगीर में आज एक मौत हुई है.
प्रदेश में आज कुल 217 नये मरीज मिले हैं, वहीं 359 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस 3241 रह गये हैं.



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : भाजयुमो नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल...

error: Content is protected !!