विगत वर्ष किसानों से लिये गये बारदानों की राशि का भुगतान अविलंब करें : कलेक्टर

जांजगीर-चापा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आज धान उपार्जन की तैयारी की समीक्षा बैठक में कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों का बारदाना उपयोग किया गया था उन किसानों के बारदाने की निर्धारित राशि का तुरंत भुगतान सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कारण से लंबित भुगतान का तत्काल निराकरण कर किसानों को भुगतान किया जाए। कलेक्टर ने इस वर्ष किसानों को स्वयं के बारदाने का उपयोग करने प्रोत्साहित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विगत वर्ष धान बेचने में जिन किसानों ने स्वयं के बारदाना का उपयोग किया था, किसी कारण से उनकी राशि का भुगतान नहीं हुआ है तो ऐसे किसानों की स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार कर सूची प्राप्त कर लें और भुगतान सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को नुकसान नहीं होनी चाहिए।



error: Content is protected !!