जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू महन्त से मारपीट करने का आरोप, भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा पर लगा है. मारपीट से राजू महन्त के पैर और शरीर के कई हिस्से में चोट लगी है. मामले में चाम्पा पुलिस ने भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
प्रकरण को लेकर पुरुषोत्तम शर्मा का कहना है कि एक पुराने छेड़खानी के मामले को लेकर राजू महन्त से चर्चा की कोशिश की जा रही थी और उसे चर्चा के लिए थाने ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उन्हें चोट लगी है, मारपीट का आरोप गलत है.
दूसरी ओर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू महंत का कहना है कि परशुराम चौक के पास एक दुकान में अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तभी पुरुषोत्तम शर्मा आए, फिर साथ में काम नहीं करने और छेड़खानी के मामले में फंसाने की धमकी देकर लोहे की रॉड से मारपीट की.
इस मामले को लेकर चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया है कि पुलिस ने रिपोर्ट पर पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और जांच की जा रही है.