BIG NEWS : दामाद ही निकला बुजुर्ग का हत्यारा, आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 24 नवम्बर को खून से लथपथ मिली थी लाश

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 23 नवम्बर को हसौद निवासी परदेशी सोनी और उसका दामाद दीपक सोनी, खाना-पीना के बाद देवरघटा गांव गए थे. वहां से आते वक्त दोनों गुंजियाबोड़ गांव के स्कूल के पास रुके और वहीं सो गए. सुबह 3 बजे जब दामाद दीपक सोनी उठा तो उसके पर्स में 15 हजार रुपये नहीं थे. इस पर दामाद दीपक सोनी ने अपने ससुर परदेशी सोनी से पूछा तो उसने गाली-गलौज की. इसके बाद तैश में आकर दामाद दीपक सोनी ने अपने ससुर पर डंडे और रॉड से जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर की बात सामने आई और फिर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की. घटना की स्थिति के लिहाज से पुलिस को दामाद दीपक सोनी पर संदेह था और प्रकरण में धारा 201 भी जोड़ी गई. दामाद से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

error: Content is protected !!