Attack Arrest : जांजगीर. पंच पर फरसा से हमला करने का मामला, 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई, घायल पंच का बिलासपुर में चल रहा है इलाज

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव में वार्ड 8 के पंच मानू पटेल पर फरसा से हमला करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गुरुवार की रात घटना के बाद घायल पंच को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां पंच का इलाज चल रहा है.



पुलिस के मुताबिक, सिल्ली गांव में शिव डिगस्कर, चित्रेस और गंगाराम उर्फ करिया द्वारा मारपीट करने की जानकारी पिंटू पटेल ने अपने भाई मानू पटेल को दी. इस पर पंच मानू पटेल भी पहुंचा और मारपीट पर आपत्ति की तो चित्रेस डिगस्कर ने फरसा से पंच मानू पटेल पर हमला कर दिया. यहां पिंटू पटेल की भी डंडे से आरोपियों ने पिटाई की.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

हमले से पंच मानू पटेल को काफी चोट आई, जिसके बाद उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, यहां से गम्भीर हालत होने पर पंच को बिलासपुर रेफर कर दिया गया था. पुलिस ने मामले के 3 आरोपी शिव डिगस्कर, चित्रेस और गंगाराम उर्फ करिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!