ग्राम सेवक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली: GPSSB Vacancy 2022 : पंचायती राज विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गुजरात में ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां 1571 ग्राम सेवक और 225 मुखिया सेविका के पदों समेत कुल 1796 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 30 मार्च 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 15 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। इसकी भर्ती गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

 

GPSSB Vacancy 2022 आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जीपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट,  पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक या सीधे राज्य सरकार के सरकारी नौकरी अप्लीकेशन पोर्टल,  पर जाकर अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को जीपीएसएसबी द्वारा निर्धारित 112 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

वहीं योग्यता की बात करें तो ग्राम सेवक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास रूरल स्टडीज/बीएससी एग्रीकल्चर/बीई एग्रीकल्चर/बीएससी हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं मुखिया सेविका पद के लिए उम्मीदवार के पास होम साइंस या सोशियोलॉजी या चाइल्ड डेवलपमेंट या न्यूट्रिशन या सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!