कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान, प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय ने जोड़े 23 हजार सदस्य, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दी बधाई

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस के संगठन चुनाव की घोषणा के साथ ही सदस्यता अभियान तेज हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के लगभग तीन हजार से ज्यादा नेताओं को डिजिटल सदस्य बनाने के लिए चीफ इनरोलर बनाया गया है, जो अपने अंदर इनरोलर नियुक्त कर डिजिटल सदस्य बना रहे हैं. डिजिटल सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा, फिर 1 अप्रैल से कांग्रेस के संगठन चुनाव की शुरूआत होगी.



प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने लगभग 23 हजार सदस्य जोड़कर पूरे प्रदेश में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बाबत उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से दूरभाष से बधाई संदेश भी प्राप्त हुआ है. इंजी. श्री पाण्डेय ने बताया कि उनका मुख्य फोकस जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र है, जहां वे हर बूथ पर 100 से ज्यादा सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

ज्ञात हो कि 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व तात्कालिन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदस्यता अभियान के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लांच किया था, जिसमें इंजी. रवि पाण्डेय, प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होने उस समय जांजगीर-चांपा विधानसभा में 12 हजार से ज्यादा सदस्य बनाये थे और इसके लिए राहुल गांधी ने दिल्ली मे उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था.

इसे भी पढ़े -  Raipur News : राम कृपा भव निसा सिरानी जागे फिरि न डसैहौं : स्वामी प्रपन्नाचार्य, श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचकर महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास से सौजन्य मुलाकात की

error: Content is protected !!