कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान, प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय ने जोड़े 23 हजार सदस्य, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दी बधाई

जांजगीर-चाम्पा. कांग्रेस के संगठन चुनाव की घोषणा के साथ ही सदस्यता अभियान तेज हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के लगभग तीन हजार से ज्यादा नेताओं को डिजिटल सदस्य बनाने के लिए चीफ इनरोलर बनाया गया है, जो अपने अंदर इनरोलर नियुक्त कर डिजिटल सदस्य बना रहे हैं. डिजिटल सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा, फिर 1 अप्रैल से कांग्रेस के संगठन चुनाव की शुरूआत होगी.



प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने लगभग 23 हजार सदस्य जोड़कर पूरे प्रदेश में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बाबत उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की ओर से दूरभाष से बधाई संदेश भी प्राप्त हुआ है. इंजी. श्री पाण्डेय ने बताया कि उनका मुख्य फोकस जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र है, जहां वे हर बूथ पर 100 से ज्यादा सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

ज्ञात हो कि 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व तात्कालिन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदस्यता अभियान के लिए शक्ति प्रोजेक्ट लांच किया था, जिसमें इंजी. रवि पाण्डेय, प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होने उस समय जांजगीर-चांपा विधानसभा में 12 हजार से ज्यादा सदस्य बनाये थे और इसके लिए राहुल गांधी ने दिल्ली मे उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!