जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के कुटराबोड़ गांव के बालक आश्रम का सक्ती डीईओ बीएल खरे ने निरीक्षण किया. इस दौरान आश्रम अधीक्षक नदारद मिले, वहीं बालक आश्रम में कई तरह की अव्यवस्था मिली, जिस पर डीईओ ने शिक्षकों को फटकार लगाई और अव्यवस्था को दूर करने के निर्देश दिए. बालक आश्रम में दीवारों पर जरूरी जानकारी अपडेट नहीं थी, इसे लेकर शिक्षकों को अपडेट करने के लिए सक्ती डीईओ ने निर्देशित किया है.
डीईओ ने कहा कि आगे भी स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जो भी खामी मिल रही है, उसे दुरुस्त कराया जा रहा है और गम्भीर लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है.